जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा और लोकसभा स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके पार्टी की प्रमुख जे. जयललिता का सोमवार रात निधन हो गया। जयललिता को श्रद्धांजलि देकर आज राज्यसभा और लोकसभा स्थगित कर दी गई है। केंद्र ने दोनों सदनों के स्पीकरों से अपील की थी कि आज ससंद की कार्रवाई स्थगित कर दी जाए। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि जयललिता एक अच्छी प्रशासक थीं।

उल्लेखनीय है कि अपोलो अस्पताल के मुताबिक, जयललिता ने रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली और उसके बाद उनका लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा लिया गया। जयललिता के निधन से देश सदमे में है। केंद्र सरकार ने एक दिन का शोक घोषित किया है वहीं तमिलनाडु में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News