आतंकवाद पर रोक लगाये बिना पाक से बातचीत नामुमकिन : सुषमा स्वराज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 06:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोहराया कि सीमापार से जारी आतंकवाद पर लगाम लगाये बिना पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया शुरू होना नामुमकिन है। वाराणसी में 21 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस के बारे में जानकारी देने यहां आयी स्वराज ने यह बात कही।
 PunjabKesari

विदेश मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं हो सकती। देश की यह नीति है कि जब तक पाकिस्तान सीमापार से जारी आतंकवाद पर नकेल नहीं कसता है, उसके साथ किसी प्रकार की बातचीत संभव नहीं है।  

PunjabKesari
प्रवासी भारतीय दिवस के लिये पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को न्योता भेजने और देश के विकास में पड़ोसी मुल्क की मदद लेने संबंधी सवाल के जवाब में स्वराज ने कहा कि जब हम उनसे बातचीत ही नहीं कर रहे है तो उन्हे आमंत्रित करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होने कहा कि पाक लगातार सीमा पार से आतंकवाद गतिविधियां संचालित कर रहा है। ऐसे में उसके साथ बातचीत करने का कोई औचित्य नहीं है। आतंकवाद और बातचीत की प्रक्रिया साथ साथ नहीं चल सकती।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News