ट्विटर पर दिखा सुषमा स्वराज का मजाकिया अंदाज

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 04:42 AM (IST)

नई दिल्लीः ट्विटर पर वीजा संबंधी और अन्य मुद्दों पर लोगों की मदद कर रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व का मजाकिया पक्ष माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पर सामने आया है। सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करने के लिए र्चिचत स्वराज ने ट्विटर पर जरूरतमंद और यहां तक उनसे मजाक करने वालों को भी जवाब दिया।
PunjabKesari
एक लड़की ने मंगलवार को ट्वीट किया कि उसे वीजा पाने में मदद की जरूरत है क्योंकि उसकी शादी रूक गयी है। इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि वह मदद कर सकती हैं।  लड़की ने ट्वीट किया ‘‘मेरे ससुराल वालों, सास और ससुर को मेरे वीजा की खातिर एक से ज्यादा बार शादी टालनी पड़ी। कृपया मदद कीजिए, यह उनका एकमात्र बेटा है। वे शादी की बड़ी आस लगाये हुए हैं।’’
PunjabKesari
बुधवार सुबह को स्वराज ने लिखा, ‘‘ओह, मैं आपके ससुरालवालों को भारतीय वीजा देकर मदद कर सकती हूं ताकि उन्हें शादी अब और स्थगित नहीं करनी पड़े।’’ एक अन्य ने लिखा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अधिक मजाकिया हो गयी हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘तब मैं मजाकिया होना बंद कर दूं।’’
PunjabKesari
शनिवार को एक व्यक्ति ने लिखा था, ‘‘निश्चित ही, यह सुषमा स्वराज नहीं हैं जो ट्वीट कर रही हैं। कोई पीआर व्यक्ति उनका यह काम कर रहा है और इसके लिए उसे भुगतान किया जा रहा है।’’ इस पर स्वराज ने जवाब दिया, ‘‘निशिं्चत रहिए, यह मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं है।’’      

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News