सुषमा से महिला की गुहार- मेरा पति वापस ला दो पूरी जिंदगी मानूंगी एहसान

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज सोशल साइट ट्विटर के जरिए लोगों की शिकायतें सुनकर उस पर एक्शन लेने के पहचानी जाती है। सुष्मा ने एक बार फिर महिला की शिकायत सुनकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे अपनी समस्या बताइए। जयपुर की रहने वाली ऋचा पटेल ने विदेश मंत्री को ट्वीट करके बताया कि उनके पति ने उसके साथ धोखा किया है और वो अमरीका में रहता है। मैंने पति और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। प्लीज मेरी मदद करें। मैम मैं आपको तब तक ट्वीट करती रहूंगी जब तक आप जवाब नहीं देते, मैं हार नहीं मानूंगी।
 


इस पर सुषमा ने लिखा, आप हार पर मत मानिए। मुझे अपनी समस्या बताइए। मैं यूएस स्थित भारतीय दूतावास को मदद के लिए बोल रही हूं। उन्हें जानकारी दे दीजिए। महिला ने लिखा, मेरी शादी के 10 दिन बाद मेरे पति यूएसए चले गए उनके पीछे से मेरे ससुराल वालों ने प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया। जयपुर की पुलिस कोई मदद नहीं करती। यहां तक मुझे और डिमोटिवेट कर देती है। कहती है पैसे लेकर केस खत्म करो, पर पैसे से क्या होता है? मैम प्लीज मेरे पति को इंडिया बुला दीजिए मैं पूरी जिंदगी आपका एहसान नहीं भूलूंगी। ये मेरी जिंदगी का सवाल है।
 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News