कजाखस्तान के विदेश मंत्री से मिली सुषमा स्वराज, सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कजाखस्तान के अपने समकक्ष कैरात अब्द्राखमानोव से मिलकर कारोबार, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। सुषमा संसाधन समृद्ध मध्य एशियाई देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत बनाने के भारत के प्रयासों के तहत तीन देशों कजाखस्तान, किॢगजस्तान और उज्बेकिस्तान की यात्रा पर हैं।  


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि 2009 से रणनीतिक साझेदार। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कजाखस्तान के विदेश मंत्री कैरात अब्द्राखमानोव से मुलाकात की। व्यापार, निवेश, सुरक्षा, ऊर्जा, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, फार्मा और सांस्कृतिक क्षेत्र में आपसी सहोयग मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधि स्तर की वार्ता से पहले अब्द्राखमानोव ने स्वराज का अपने कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News