सत्ता का दुरुपयोग करने वाले लोग अब बालू पर राजनीति की इमारत खड़ी करने को तैयारः मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 06:34 PM (IST)

पटनाः बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है। 

सुशील मोदी ने बिना लालू का नाम लिए कहा कि जमीन, मिट्टी और माल से सम्पत्ति बनाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले लोग अब बालू पर राजनीति की इमारत खड़ी करना चाहते हैं। 

कांग्रेस पर कसा करारा तंज 
उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष बनने पर भी करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज से आने वाले सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपमानित कर हटाने के बाद 1998 में सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान सम्भाली थी और 19 साल बाद उन्होंने अपना पद पुत्र राहुल गांधी को सौंप दिया हैं। 

मोदी ने कहा कि राहुल पहले ही बिहार के एक महादलित नेता को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपमानित कर हटा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वंशवाद के साथ-साथ दलितों और पिछड़े लोगों का अपमान करने की प्रथा भी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News