सुशील मोदी किसी भी विषय पर ''चलती-फिरती संदर्भ पुस्तक'' थे : जे पी नड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 12:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह किसी भी विषय पर 'चलती-फिरती संदर्भ पुस्तक' थे और हमेशा अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध थे। सुशील कुमार मोदी का पिछले महीने कैंसर के कारण निधन हो गया था।

दिवंगत भाजपा नेता की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए नड्डा ने आपातकाल के खिलाफ छात्र आंदोलन में उनकी भूमिका को याद करते हुए कहा कि उस महत्वपूर्ण आंदोलन में भूमिका निभाने वाले अधिकांश लोग इसके बाद सांसद या विधायक बनना चाहते थे, लेकिन सुशील मोदी ने छात्र राजनीति में ही काम करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर परिषद में बिहार के वित्त मंत्री के रूप में सुशील मोदी ने एकीकृत अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नड्डा ने सुशील मोदी की बिहार के बारे में व्यापक जानकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें कई मुद्दों और विभिन्न चुनावी क्षेत्रों के बारे में जानकारी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News