लालू के इशारे पर मिट्टी घोटाला दबाने वाले अधिकारी जाएंगे जेल: सुशील

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 07:25 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाले में संलिप्त अधिकारियों के अंजाम की याद दिलाते हुये आज कहा कि मिट्टी घोटाला दबाने में लगे अधिकारियों को नौकरी से हाथ धोकर जेल जाना पड़ सकता है। मोदी ने यहां कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के इशारे पर जो सरकारी अधिकारी 90 लाख रुपए का मिट्टी घोटाला दबाने में लगे हैं, उन्हें नौकरी से हाथ धोकर जेल जाना पड़ सकता है। 

उन्होंने कहा कि मिट्टी घोटाले को दबाने में लगे अधिकारियों को याद रखना चाहिए कि करोड़ों रुपए के चारा घोटाले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू का साथ देने वाले 6 अधिकारियों को जेल जाना पड़ा था। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि 5 लाख घनफुट मिट्टी को 3 महीने में हाइवा ट्रक की 1000 ट्रिप लगाकर पटना संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचाया गया। इतनी मिट्टी लालू के निर्माणाधीन मॉल के दो अंडर ग्राउंड फ्लोर के अलावा कहां से मिल सकती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News