सुशांत सिंह राजपूत मामलाः NCB ने सहायक फिल्म निर्देशक को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 12:55 AM (IST)

मुंबईः स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में मंगलवार को सहायक फिल्म निर्देशक ऋषिकेश पवार को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि पवार को एनसीबी ने सुबह हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि दिवंगत अभिनेता के दोस्त पवार का नाम मामले में पहले गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया। 

अधिकारी ने बताया, " पवार को एनसीबी की मुंबई जोनल टीम ने हिरासत में लिया है। इससे पहले उन्हें अलग-अलग समन जारी किए गए थे।" अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने पवार के घर पर छापा मारा था और कुछ गैजेट (उपकरण) जब्त किए थे। राजपूत पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) राजपूत की मौत की छानबीन कर रही है जबकि एनसीबी मामले से संबंधित मादक पदार्थ कोण की तहकीकात कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News

Recommended News