सुशांत केसः रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से ज्यादा समय तक CBI ने की पूछताछ, फिर बुलाया गया

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 10:12 PM (IST)

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की। यही नहीं, जांच एजेंसी ने रिया को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच CBI कर रही है। CBI की एक टीम पिछले एक हफ्ते से मुंबई में जांच में जुटी है। इस केस की मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को कई मीडिया हाउसेज़ को इंटरव्यू देते हुए कहा कि कई जांच एजेंसियों द्वारा जांच किया जाना असहनीय मानसिक यातना के समान है। अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CBI ने रिया से 10 सवाल किए हैं। जांच एजेंसी ने उनसे पूछा है कि उन्होंने इस मामले में जांच की मांग क्यों की थी।

बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष रिकॉर्ड होगा। इस मामले में जांच एजेंसियां रिया, उसके परिवार और सुशांत के दोस्तों व स्टाफ से भी पूछताछ कर चुकी हैं।

सीबीआई ने रिया से 10 सवाल पूछे

  • आपको सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में किसने बताया? उस समय आप कहां थीं?
  • सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद क्या वह उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं? अगर नहीं तो क्यों, कब और कहां आपने शव के अवशेषों को देखा?
  • आप 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर क्यों गई थीं?
  • क्या आप झगड़े के बाद सुशांत का घर छोड़कर गई थीं?
  • सुशांत का घर छोड़ने के बाद क्या आपने 9 से 14 जून के बीच उनसे बात की थी? अगर हां तो क्या बात की और अगर नहीं तो क्यों?
  • क्या इस दौरान सुशांत ने आपसे बात करने की कोशिश की थी? क्या आपने उनके कॉल और मैसेज को इग्नोर किया? अगर हां तो ऐसा क्यों किया? आपने उन्हें ब्लॉक क्यों किया था?
  • क्या सुशांत सिंह राजपूत ने उनके परिवार के किसी सदस्य से बात करने की कोशिश की थी? किस बारे में बात करने की कोशिश की थी?
  • सुशांत किन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे? उनका क्या इलाज चल रहा था? डॉक्टरों, साइकैट्रिस्ट और मेडिटेशन वालों की डिटेल दीजिए
  • आपका सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ कैसा रिश्ता था?
  • आपने सुशांत की मौत के मामले में CBI जांच की मांग क्यों की थी? क्या आपको कुछ गड़बड़ लगी थी?


जांच अधिकारियों ने बताया है कि रिया चक्रवर्ती से अगले कुछ दिनों तक पूछताछ जारी रहेगी। फिलहाल रिया की गिरफ्तारी या फिर कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ नहीं की जाएगी। इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ED और ड्रग्स एंगल से NCB भी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News