एश्यिन गेम्स में कांस्य पदक के साथ जम्मू का सूर्य भी चमका

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 12:19 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के सूर्य भानु प्रताप सिंह ने एश्यिन गेम्स में  देश को कांस्य पदक दिलाकर राज्य का नाम रोशन करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। सूर्य भानु जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात हैं।  ओलंपियन शूटर चैन सिंह भी 2014 में देश को कांस्य पदक दिला चुके हैं। इंडोनेश्यिा के जकार्ता में चल रहे एश्यिन गेम्स में भारतीय वुशु टीम के चार खिलाडिय़ों ने कांस्य पदकों पर अपनी दावेदारी पक्की कर ली थी पर उससे आगे नहीं बढ़ पाए। चारों को सेमिफाइनल में हार का सामना करना पड़ा पर वे कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।


जम्मू के सूर्य को सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयां मिल रही हैं। हांलाकि अधिकारिक तौर पर किसी भी नेता ने उन्हें बधाई नहीं दी है। वहीं अब यह बात भी सिर उठाने लगी है कि राज्य में खिलाडिय़ों को वो प्रोतसाहन नहीं मिलता है जो मिलनी चाहिये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News