सर्वे में खुलासाः भारत के 50% लोग शेख हसीना के रहने से नाराज, कहा- चली जाएं वापस, बांग्लादेशी हिंदुओं पर भी दी राय

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:15 PM (IST)

International Desk: हाल ही में भारत में हुआ एक सर्वेक्षण यह दर्शाता है कि भारत के अधिकांश लोग बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री  शेख हसीना के बारे में नकारात्मक सोच रखते हैं और चाहते हैं कि वह भारत छोड़कर चली जाएं।  'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे  में यह तथ्य सामने आया है कि 50.2% भारतीयों का मानना है कि शेख हसीना को भारत छोड़ देना चाहिए । वहीं,  21.1% लोगों का कहना है कि हसीना को बांग्लादेश वापस भेज दिया जाए , और 29.1% लोग चाहते हैं कि उन्हें किसी तीसरे देश में स्थानांतरित किया जाए । सर्वे के मुताबिक, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में हसीना के प्रति नाराजगी ज्यादा  देखी जा रही है। इन राज्यों के नागरिकों का कहना है कि बांग्लादेश के साथ उनकी सीमा साझा होने की वजह से हसीना के कारण उत्पन्न उथलपुथल का उन पर सीधा असर पड़ा है । इन राज्यों में 55% लोग चाहते हैं कि शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजा जाए। इन क्षेत्रों में हसीना के खिलाफ काफी आक्रोश है, क्योंकि यहां की जनता बांग्लादेश की राजनीतिक घटनाओं से गहरे प्रभावित महसूस करती है।

ये भी पढ़ेंः-एलन मस्क के पिता का विवादित दावा: "बराक ओबामा समलैंगिक और मिशेल ओबामा पुरुष  " 
 

इसके अलावा 16% लोग चाहते हैं कि हसीना को किसी तीसरे देश में भेज दिया जाए ताकि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते अच्छे बने रहें और  हसीना को कानूनी कार्रवाई से भी बचाया जा सके । हालांकि 23% लोग मानते हैं कि हसीना को भारत में शरण दी जानी चाहिए  क्योंकि उनके साथ पुराने अच्छे रिश्ते रहे हैं। यह सर्वे 2024 के जुलाई में हुए बांग्लादेश के विद्रोह  के बाद हुआ था, जब शेख हसीना भारत में शरण लेने आई थीं।  5 अगस्त 2024 को हसीना अपनी बहन रेहाना  के साथ भारत पहुंचीं, जब बांग्लादेश में छात्रों ने उनके शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भारत में शरण लेने के बाद से हसीना के खिलाफ भारतीय नागरिकों के बीच प्रतिक्रिया मिश्रित रही है।सर्वे में 37.6% लोग मानते हैं कि शेख हसीना भारत की पक्की दोस्त रही हैं, इसलिए उन्हें भारत में शरण मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः-टोरंटो विमान हादसे बाद ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर डाली ऐसी पोस्ट, भड़क गए लोग बोले- "शर्मनाक ! ये कैसी लीडरशिप  "
 

वहीं,  33% लोग यह मानते हैं कि भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हिंसक हमलों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी, इसलिए हसीना को लेकर भारत को सक्रिय कदम उठाने चाहिए। बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें हत्या, सामूहिक हत्या और मानवता के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इसके बावजूद हसीना ने भारत में शरण ली  है, जबकि बांग्लादेश सरकार ने 23 दिसंबर 2024 को भारत से औपचारिक रूप से शेख हसीना को वापस भेजने का अनुरोध किया था। इस मुद्दे पर  भारत ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। यह सर्वेक्षण इस बात को भी उजागर करता है कि बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में एक  नया विवाद  उत्पन्न हो सकता है, क्योंकि शेख हसीना की वापसी  पर दोनों देशों के बीच राय में अंतर है। इस विवाद ने दोनों देशों में  राजनीतिक चर्चा  को और तेज कर दिया है, और हसीना का भविष्य अब तक अस्पष्ट बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News