राहुल गांधी को कराना चाहिए दिमाग का इलाज: स्वामी

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक पर विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया।

राहुल कराएं अपने दिमाग का इलाज
स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह के शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे जाहिर होता है या तो उन्होंने कोई शिक्षा हासिल नहीं की या फिर उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। 

राहुल ने लगाया था मोदी पर आरोप
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर मंे आतंकी ठिकानों पर नियंत्रण रेखा पार करके किए गए लक्षित हमले के बीच राहुल गांधी ने मोदी पर जवानांे की शहादत का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। गांधी ने कहा था ‘‘जो हमारे जवान हैं जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू और कश्मीर में खून दिया है, जिन्हांेने हिन्दुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छिपे हैं। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News