सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा, जानिए कितनी है कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के गुजरात के एक डायमंड व्यापारी ने एक खास तरह का हीरा तैयार किया है। मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ने 4.7 कैरेट का लैबग्रोन डायमंड तैयार किया है। इस खास हीरे पर 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा उकेरा है।

PunjabKesari

60 दिनों की किया तैयार-

हीरे को तराशकर कोई आकृति देना बहुत ही कठिन काम है। इस मेहनत भरे काम के लिए काफी फोकस की ज़रुरत होती है। हीरे को तराशने के लिए तरकरीबन 60 दिनों में 5 कारीगरों ने इस पर काम किया।  

इतनी है कीमत-

कीमत की बात करें तो भारतीय करंसी के हिसाब से तकरीबन 8 लाख रुपए है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में इसका प्राइज़ 10 हजार अमेरिकी डॉलर बताया जा रहा है। यह हीरा सूरत की कारीगरी को ही नहीं, बल्कि भारतीय कला और तकनीक को भी दिखाता है। इस हीरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स द्वारा शेयर की गई हैं।

PunjabKesari

पीएम के करीबी हैं डायमंड व्यापारी-

ऐसा कहा जा रहा है कि ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल पीएम मोदी के काफी पहले से करीबी हैं। इससे पहले, पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का एक हीरा गिफ्ट किया था। उस समय इस हीरे की कीमत लगभग 20 हजार अमेरिकी डॉलर थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News