घर में केयरटेकर रखने से पहले पढ़े ये खबर- 8 माह की बच्ची के बाल खींच बेरहमी से पटका, हुआ ब्रेन हेमरेज

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 05:02 PM (IST)

सूरत- गुजरात के सूरत में  एक महिला केयरटेकर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिसने  एक 8 महीने की बच्ची के बाल खींच उसे निर्ममता से बिस्तर पर पटक दिया जिससे  ब्रेन हेमरेज होने से उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि  बच्ची का परिवार सूरत के रंदेर पालनपुर पाटिया में रहता है औऱ उसके माता-ापिता दोनों वर्किंग कप्पल है जिसके लिए उन्होंने अपनी बच्ची की देखभाल के लिए एक महिला केयर टेकर रखी थी।  हालांकि, दंपती ने अपने घर में एक सीसीटीवी कैमरा तब लगाया जब उनके पड़ोसियों ने उन्हें सूचित किया कि उनकी बच्ची उनकी अनुपस्थिति में रोती है।
 
वीडियो में वह बार-बार बच्ची का सिर बिस्तर से टकराती नजर आ रही हैं। वह उसके बालों को घुमाती और उन्हें बेरहमी से थप्पड़ मारती भी नजर आ रही हैं।

 घटना सामने आने के बाद, माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और महिला को हिरासत में ले लिया गया। बच्ची के पिता मितेश पटेल ने सूरत के रांदेर थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News