कृष्‍ण तो जेल में पैदा हुए, तुम क्यों निकलना चाहते हो? सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी से पूछा सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर आज पूरा देश झूम रहा है। चारों तरफ लोग कृष्‍ण भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। मंदिरों के साथ साथ अब तो सुप्रीम कोर्ट में भी जन्‍माष्‍टमी का एक अलग उत्साह देखने को मिला। इसीका नतीजा है कि एक आरोपी को पल भर में बेल मिल गई।  

 

दरअसल एक आरोनी पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान भारत के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने बड़ी ही दिलचस्प टिप्पणी करते हुए कहा कि कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। जस्टिस ने आरोपी से पूछा कि क्या तुम जेल से बाहर निकलना चाहते हो? भगवान कृष्ण तो जेल में ही पैदा हए थे। 

 

याचिकाकर्ता के वकील के हां कहने पर अरविंद बोबडे बोले अच्‍छा है आप धर्म से इतना ज्‍यादा नहीं जुड़े हैं।  जस्टिस ने आरोपी को जमानत देते हुए 25 हजार रुपये का मुचलका भरने का निर्देश दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News