लक्षद्वीप के सांसद की अर्जी पर 27 जनवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 09:03 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के मामले में दोषसिद्धि के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये गये मोहम्मद फैजल की उस याचिका पर 27 जनवरी को सुनवाई का निर्णय लिया है, जिसमें उन्होंने लक्षद्वीप संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट को चुनौती दी है। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ ने शुक्रवार को फैजल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलीलों पर ध्यान दिया कि वह चाहते हैं कि केरल उच्च न्यायालय उपचुनाव अधिसूचित किये जाने से पहले दोषसिद्धि और सजा के निलंबन के लिए उनकी याचिका पर फैसला करे।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा, “हमने केरल उच्च न्यायालय के समक्ष अर्जी दायर की है। हम बस इतना चाहते हैं कि उच्च न्यायालय इस पर जल्द फैसला करे, नहीं तो उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। आयोग ने 18 जनवरी को कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता फैजल को अयोग्य ठहराये जाने के बाद लक्षद्वीप लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 27 फरवरी को पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के साथ होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News