अब वेबसाइट पर जाकर जल्द ही अपनी भाषा में पढ़ सकेंगे SC का हर फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट का हर फैसला अब आप जल्द ही अब वेबसाइट पर जाकर अब अपनी भाषा में पढ़ सकेंगे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अपने द्वारा सुनाए गए फैसले को कई क्षेत्रीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट की बेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी में लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट में अब जजमेंट को अंग्रेजी से हिन्दी में ट्रांसलेट किया जाएगा।  इसके बाद इसका क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करने की कोशिश होगी। 500 पन्नों जैसे बड़े जजमेंट को संक्षिप्त करके एक या दो पन्नों में करेंगे ताकि आम लोगों को समझ में आ जाए। 

वहीं जानकारी यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट एक थिंक टैंक बनाने की भी कोशिश में भी जुटा हुआ है ताकि ताकि आम लोग भी कोर्ट के फैसले को समझ सकें। यह फैसला अंग्रेजी नहीं जानने वाले लोगों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। इतना ही नहीं इस पर भी काम करने की कोशिश की जा रही है कि कैसे सुप्रीम कोर्ट के बड़े-बड़े फैसलों को लोगों तक पहुंचाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News