सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेहतरीन, क्लब से फिर मंदिर बन गया सबरीमाला: मेनका गांधी

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आए अहम फैसले का स्वागत किया। मेनका ने कहा कोर्ट के फैसले के बाद यह एक बेहतरीन फैसला है और इससे हिंदू धर्म और समावेशी होने की दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता खुला है। उन्होंने कहा कि इससे पहले न जाने कितनी ही पाबंदियां लगाई गई थीं कि कौन जाएगा और कौन नहीं। उन्होंने धर्म किसी एक जाति और एक लिंग की संपत्ति नहीं है। 

मेनका ने कहा कि धर्म वो है जिममें लोग खुशी-खुशी मदिर जाएं और भगवान के दर्शन करके लौटें। उन्होंने कहा कि यह मंदिर है कोई क्लब या जिमखाना नहीं जहां यह बताया जाए कि क्या पहनकर आना है और क्या नही। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले ने सबरीमाला मंदिर को क्लब से फिर मंदिर बना दिया। उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने आज सबरीमाला मंदिर में महिलाओं पर लगी पाबंदी हटा दी है और सभी वर्ग की आयु वाली महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने 4-1 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News