टाटा और अदानी पावर को सुप्रीम कोर्ट का झटका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा पावर और अदानी पावर को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। शीर्ष कोर्ट ने बिजली दरें बढ़ाने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को इस खबर के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई। टाटा का शेयर करीब 4 प्रतिशत जबकि अदानी का शेयर 16 प्रतिशत तक टूट गया। 

गौरतलब है कि इससे पहले सी.ई.आर.सी. ने टाटा और अदानी को बिजली की दरें बढ़ाने की मंजूरी दी थी। सी.ई.आर.सी. ने मुंद्रा यूएमपीपी से दरें बढ़ाने के लिए मंजूरी दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मंजूरी को रद्द कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को शेयर बाज़ार की शुरूआत के समय अदानी पावर 44.50 के स्तर पर खुला था लेकिन कोर्ट के इस आदेश के बाद शेयर बाजार सीधा 16 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गया और 37.80 रुपए तक पहुंच गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News