रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार: "इनके दिमाग में गंदगी है, ऐसे व्यक्ति का केस क्यों सुने कोर्ट?

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों एक बड़े विवाद में फंसे हुए हैं, जब उन्होंने हाल ही में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में पेरेंट्स से संबंधित एक आपत्तिजनक सवाल किया था। यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में गेस्ट जज के रूप में शामिल हुए थे। इस शो में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर भद्दा सवाल पूछा, जो पूरी तरह से विवादित था। रणवीर के इस सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते यह एक बड़ा विवाद बन गया। उनके इस सवाल ने न केवल उन पर व्यक्तिगत हमले किए, बल्कि पूरे समाज के कुछ वर्गों को आहत भी किया।

कई लोग उनके इस बर्ताव को बेहद असंवेदनशील और निंदनीय मानते हैं। इस वीडियो को देखकर न केवल आम जनता, बल्कि कई बड़े सोशल मीडिया क्रिएटर्स और सेलेब्स ने भी रणवीर की आलोचना की। कई ने उनकी आलोचना करते हुए उनके पॉडकास्ट के इनवाइट्स भी कैंसिल कर दिए। इसके बाद रणवीर ने इस विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसमें वह इस मामले को रद्द करने की कोशिश कर रहे थे।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान उन्हें कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, “इनके दिमाग में गंदगी भरी है, ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुने?” कोर्ट ने यह भी कहा कि "पॉपुलर होना इसका मतलब नहीं है कि आप किसी के माता-पिता की बेइज्जती कर सकते हैं। यह विकृत मानसिकता का प्रदर्शन है, और इससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा।" सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर से यह भी कहा कि वह बिना अदालत की अनुमति के देश से बाहर नहीं जा सकते और उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस थाने में जमा करने का आदेश दिया। यह आदेश एक तरह से उनके खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई के संदर्भ में उन्हें और कड़ी चेतावनी देने जैसा था। कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस तरह के विवादों में कोर्ट से राहत मिलना आसान नहीं है, और इस तरह के बयानों से समाज में गलत संदेश फैलता है।

पेरेंट्स की सेक्स लाइफ के बारे में पूछा भद्दा सवाल 
रणवीर का यह विवाद उस समय की घटना से जुड़ा है जब वह 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में गेस्ट जज थे। इस शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ के बारे में भद्दा सवाल पूछा। यह सवाल न केवल असंवेदनशील था, बल्कि कंटेस्टेंट के लिए असहज भी था। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इसे बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक माना। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस बयान को लेकर आलोचना शुरू हो गई, और रणवीर के खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज किए गए। उनके इस विवादित बयान ने सोशल मीडिया और टीवी शो के दर्शकों में नाराजगी पैदा की और यह मुद्दा तूल पकड़ गया।

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "मेरा कमेंट सही नहीं था। यह फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा, मैं बस माफी मांगता हूं। जो भी हुआ वह कूल नहीं था।" उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी के परिवार को बेइज्जत नहीं करना चाहते थे और उन्होंने मेकर्स से अनुरोध किया कि वीडियो के विवादित सेक्शन को हटा दिया जाए। यह माफी उनके लिए एक प्रयास था ताकि वह इस विवाद को समाप्त कर सकें, लेकिन कोर्ट ने इसे एक गंभीर मसला मानते हुए सख्त कदम उठाए।

कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
रणवीर इलाहाबादिया एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनका यूट्यूब चैनल 'बियर बाइसेप्स' (Beer Biceps) नाम से है, जिस पर वह पॉडकास्ट चलाते हैं। उनके पॉडकास्ट में कई बॉलीवुड सितारे, सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आ चुके हैं। रणवीर का चैनल फिटनेस, लाइफस्टाइल, और प्रेरणादायक बातें शेयर करने के लिए मशहूर है, लेकिन इस विवाद ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। उनका सोशल मीडिया प्रभाव बहुत बड़ा है, लेकिन इस विवाद ने यह भी दिखा दिया है कि सोशल मीडिया स्टार्स को अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का ख्याल रखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News