सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर, आज शाम 4 बजे तक कर्नाटक में बहुमत साबित करें येदियुरप्पा

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 04:58 AM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में वह पत्र पेश किए जो उन्होंने कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए प्रदेश के राज्यपाल वजूभाई वाला को भेजे थे। कोर्ट ने शनिवार शाम 4 बजे तक भाजपा को बहुमत साबित करने को कहा है। कोर्ट कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस-जद(एस) की संयुक्त याचिका पर सुनवाई की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ले चुके येदियुरप्पा ने न्यायमूर्ति एके सीकरी की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ को बताया कि सबसे बड़े दल के रूप में उभरने वाली भाजपा ही राज्य के लोगों का ‘जनादेश’ है, जिन्होंने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है।

PunjabKesari

कोर्ट की टिप्पणियां

  • कोर्ट ने शनिवार को ही शक्ति परीक्षण कराने को कहा हालांकि मुख्यमंत्री ने कम से कम सोमवार तक का समय मांगा।
  • येद्दियुरप्पा के वकील मुकुल रोहतगी कांग्रेस-जद ( एस ) का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों को पत्र की प्रतियां मुहैया कराएं
  • सदन को फैसला करने दीजिए और इसका सबसे बेहतर तरीका शक्ति परीक्षण होगा।
  • जस्टिस सीकरी ने मुकुल रोहतगी से कहा कि एक बात स्पष्ट है कि जब तक आप इस कोर्ट को संतुष्ट नहीं करते हैं, तब तक आप नियुक्ति नहीं कर सकते।
  • कोर्ट ने राज्यपाल वजुभाई वाला के गुजरात के राजकोट स्थित घर पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा।
  • राज्यपाल ने किस आधार पर भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता दिया, क्योंकि भाजपा ने तो बहुमत होने की सिर्फ बात कही थी।
  • जनादेश को नकारा नहीं जा सकता।
  • अगर स्पष्ट बहुमत होता तो कोई समस्या नहीं होती। चुनाव से पहले गठबंधन होता तो स्थिति अलग होती, लेकिन चुनाव बाद गठबंधन से इसकी प्राथमिकता कम नजर आती है।
  • क्या कांग्रेस और जेडीएस ने गवर्नर को बहुमत की संख्या का पत्र दिया है।

PunjabKesari

कांग्रेस-भाजपा की कोर्ट में दलील

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की ओर से पेश हुए मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि शक्ति परीक्षण के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।
  •  येद्दियुरप्पा ने कोर्ट को उस पत्र के बारे में बताया जो उन्होंने 16 मई को राज्यपाल को भेजा था और जिसमें कहा था कि भाजपा को अन्य का समर्थन हासिल है और वह ‘स्थिर सरकार’ देगी।
  • येद्दियुरप्पा ने कोर्ट में कहा कि कर्नाटक की जनता ने सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को पदच्युत कर दिया है और अकेले सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी पार्टी ही जनादेश है।
  • येद्दियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस-जद ( एस ) गठबंधन एक ‘नापाक’ गठबंधन है।
  • भाजपा नेता प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि हम शनिवार को फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं और बहुमत साबित करेंगे।
  • कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राज्यपाल कैसे भाजपा को बहुमत सिद्ध करने का मौका दे सकते हैं, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास पूरी संख्या है।
  • सिंघवी ने कहा कि अगर शनिवार को बहुमत परीक्षण के लिए सदन को बुलाया जाता है, तो भी इस मामले में कानून सम्मत निर्णय होना चाहिए कि क्या इस मामले में राज्यपाल निर्णय ले सकते हैं।
  • सिब्बल ने कहा कि सरकार बनाने का न्यौता गठबंधन के साथ सबसे बड़ी पार्टी को मिलना चाहिए या जिसको पर्याप्त बहुमत मिला हो।
  • कांग्रेस के साथ जेडीएस भी जल्दी फ्लोर टेस्ट चाहती है।

 

PunjabKesari

गत 12 मई को हुए चुनाव में 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी जबकि कांग्रेस को 78 सीटें, जद(एस) को 37 सीटें और अन्य को तीन सीटें मिली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News