ऐसा ना हो मणिपुर से नया वीडियो सामने आ जाए...सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान CJI का सवाल

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर की उन दो महिलाओं की याचिका पर सुनवाई की जिन्हें एक वीडियो में कुछ लोगों द्वारा निर्वस्त्र करके परेड कराते हुए देखा गया था। मणिपुर हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई की। 

इस दौरान सीजेआई ने कहा है कि मणिपुर में 3 ही महिलाएं शिकार नहीं हुई हैं, जो 3 मई की घटना थी. 3 मई के बाद कितनी एफआईआर हुई हैं। सीजेआई ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि हर एक मामले में एफआईआर दर्ज हो. ऐसा ना हो कि नया वीडियो सामने आए और फिर कदम उठाया जाए। 

वहीं, जब मामला सुनवाई के लिए आया तो दोनों महिलाओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने मामले में एक याचिका दायर की है। शीर्ष अदालत ने 20 जुलाई को कहा था कि वह हिंसाग्रस्त मणिपुर की इस घटना से बहुत दुखी है और हिंसा के लिए औजार के रूप में महिलाओं का इस्तेमाल करना एक संवैधानिक लोकतंत्र में पूरी तरह अस्वीकार्य है। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News