देश की पहली महिला जो वकील से सीधे बनी सुप्रीम कोर्ट की जज

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम व्यवस्था कि सिफारिश मानते हुए सीनियर एडवोकेट इंदु मल्होत्रा को जज बनाने की मांग मंजूर कर दी है। बता दें कि इंदु देश में वकील से जज बनने वाली पहली महिला होगी। इंदु जस्टिस आर बानुमति, जस्टिस सुजाता मनोहर, जस्टिस रुमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा और जस्टिस रंजना देसाई और फातिमा बीबी के बाद देश की छठी महिला जज होंगी। माना जा रहा है कि इंदु मल्होत्रा शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर शपथ ले सकती हैं। 

मल्होत्रा वकीलों के परिवार से आती हैं। उनके पिता ओपी मल्होत्रा वरिष्ठ वकील थे साथ ही उनके बड़े भाई और बहन भी वकालत से जुड़े हुए हैं। इंदु ने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र से पीजी किया है। 1983 में उन्होंने वकालत में कदम रखा था। वो कई अहम फैसलों में जजों की पीठ में शामिल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News