"कश्मीर में विश्व कप विजेता टीम का समर्थन करना भी अपराध ", महबूबा मुफ्ती ने छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा की
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी' (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की हार का कथित तौर पर जश्न मनाने तथा आपत्तिजनक नारे लगाने को लेकर विश्वविद्यालय के सात छात्रों की गिरफ्तारी को मंगलवार को “चौंकाने वाला” तथा “चिंताजनक” कदम बताया।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी इस मुद्दे पर गौर करने का अनुरोध किया। महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “यह चिंताजनक और चौंकाने वाली बात है कि कश्मीर में विश्व कप विजेता टीम का समर्थन करना भी अपराध हो गया है।
Disconcerting & shocking that cheering for a winning team too has been criminalised in Kashmir. Normalising slapping of draconian laws like UAPA on journalists, activists & now students reveals the ruthless mindset of the establishment towards youngsters in J&K. Hearts & minds of… https://t.co/GtOHr9KI7O
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 28, 2023
पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और अब छात्रों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) जैसे कठोर कानूनों को सामान्य रूप से लागू करने से जम्मू-कश्मीर में युवाओं के प्रति प्रशासन की क्रूर मानसिकता का पता चलता है।” गिरफ्तार युवक ‘शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी' (एसकेयूएएसटी) के छात्र हैं।
पुलिस द्वारा एक गैर-स्थानीय छात्र की शिकायत की जांच शुरू करने के बाद छात्रों को गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके कॉलेज के साथियों ने उसे परेशान किया तथा विश्व कप क्रिकेट मैच के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद आपत्तिजनक नारे लगाए थे।