कोरोना के नाम पर अंधविश्वास, एक साथ दी गई 400 बकरों की बलि

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 08:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस से भारत समेत दुनियाभर के कई देश इस समय जंग लड़ रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हर कोई इस वायरस से छुटकारा पाने केे लिए वैक्सीन की तलाश कर रहा है, वहीं भारत में कोरोना को खत्म करने के नाम पर अंधविश्वास का गंदा खेल खेला जा रहा है। झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम उरवां में स्थित देवी मंदिर में बुधवार को कोरोना खत्म करने  के लिए हवन और पूजन हुआ। आस्था के नाम पर देवी मां को खुश करने के लिए एक साथ 400 बकरों की बलि दी गई।

PunjabKesari

बकरों के अलावा मुर्गों की भी बलि दी गई। बकरों और मुर्गों की बलि देने पर गांव वालों का तर्क है कि इससे देवी प्रसन्न होंगी और गांव सेे कोरोना भाग जाएगा। किसने कहने पर अंधविश्वास का ऐसा किया गया इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। वहीं बकरों और मुर्गों की बलि देते समय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाईं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की खबर लगने पर कहा कि वे इस पर जल्द कार्रवाई करेंगे। बकरों और मुर्गों की बलि से कोरोना खत्म होगा या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन बेजुबानों पर इस तरह का जुल्म यह दिखाता है कि मानवता जरूर खत्म हो रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News