सनी देओल ने किया कंफर्म, फिल्म ''Ramayana'' में हनुमान के किरदार में आएंगे नजर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 08:35 AM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण में हनुमान के किरदार में नजर आने की पुष्टि की है। पहले इस खबर की सिर्फ चर्चा थी, लेकिन अब सनी ने खुद इसे कन्फर्म किया है। हालांकि, उन्होंने अपने किरदार के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी, लेकिन यह जरूर कहा कि वह इस महाकाव्य फिल्म का हिस्सा हैं।
सनी देओल ने बताया कि फिल्म एक लंबा और बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे अवतार और प्लैनेट ऑफ द एप्स जैसी फिल्मों की तरह बनाने की योजना है। उन्होंने इसके निर्माण में शामिल तकनीशियनों और क्रिएटिव टीम की तारीफ करते हुए कहा, ''फिल्म के निर्देशक और लेखक पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि इसे कैसे पेश किया जाएगा और किरदारों को कैसे दिखाया जाएगा।''
सनी ने यह भी बताया कि इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उनका कहना है कि फिल्म के दृश्य इतने सशक्त होंगे कि दर्शकों को यह लगेगा कि ये घटनाएं असल में घटित हो रही हैं, न कि स्पेशल इफेक्ट्स का हिस्सा। उन्होंने पूरी टीम पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह फिल्म शानदार होगी और दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
रामायण फिल्म के बारे में और जानकारी
इस फिल्म को लेकर पहले रणबीर कपूर ने भी बयान दिया था। रणबीर ने बताया था कि यह फिल्म दो भागों में बनेगी। उन्होंने कहा कि पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही दूसरे भाग की शूटिंग शुरू करेंगे। राम की भूमिका निभाने को लेकर उन्होंने खुशी जताई और इसे अपने लिए एक सपना बताया।
फिल्म के पहले पार्ट की रिलीज 2025 में और दूसरे पार्ट की 2026 में होने की संभावना है। फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे, सीता का किरदार साई पल्लवी निभाएंगी, जबकि रावण के रोल में केजीएफ फेम यश नजर आएंगे।