सुंजवान आतंकी हमला : एनआईए ने कश्मीर घाटी में कई जगहों पर तलाशी ली

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 12:52 AM (IST)

श्रीनगरः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू के सुंजवान इलाके में अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में बुधवार को कश्मीर घाटी में तीन स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

एनआईए के एक प्रवक्ता के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में दो स्थानों पर और पुलवामा जिले में एक स्थान पर छापेमारी की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। 

यह मामला 22 अप्रैल को घातक हथियारों से लैस पश्तो भाषी दो आतंकवादियों द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बस पर हमले से संबंधित है, जिसमें सीआईएसएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई थी और नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। दोनों आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर एक मिनी ट्रक में सवार होकर सांबा के सपवाल से जम्मू पहुंचे थे। 

सुरक्षाबलों ने बाद में एक मुठभेड़ में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था। एनआईए को 26 अप्रैल को इस मामले की जांच सौंपी गयी थी। इस मामले में अब तक मिनी ट्रक के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News