जमीन विवाद में पत्रकार के पूरे परिवार का बेरहमी से कत्ल, कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 11:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीन के विवाद में पत्रकार के माता-पिता और भाई को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस दर्दनाक घटना को पत्रकार के चाचा और अन्य रिश्तेदारों ने अंजाम दिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 

क्या है पूरा मामला? 
घटना सूरजपुर जिले के खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव की है। पत्रकार के परिवार और उनके चाचा एवं अन्य रिश्तेदारों के बीच जमीन का विवाद लंबे समय से चल रहा था। शुक्रवार को जब पत्रकार के माता-पिता और भाई खेत में काम कर रहे थे, तभी यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा और रिश्तेदारों ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में माता और भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। 

पुलिस की कार्रवाई 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि जमीन विवाद इस हत्या का मुख्य कारण है।

पुलिस ने पत्रकार के चाचा और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News