सुनीता विलियम्स और अन्य एस्ट्रोनॉट्स करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान, जानें पृथ्वी के बाहर कैसे होता है मतदान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 02:20 AM (IST)
नेशनल डेस्क : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं, और इस बार चुनाव आयोग लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। इस बीच, एक दिलचस्प कोशिश की जा रही है, जिसमें चार अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स, जो इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंसे हैं, वह भी चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे। इनमें प्रसिद्ध एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी शामिल हैं।
स्पेस से वोटिंग का तरीका
नासा के एस्ट्रोनॉट्स पहले भी अंतरिक्ष से वोट डाल चुके हैं। साल 1997 से, एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष स्टेशन से ही वोटिंग करते आ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक बैलेट के जरिए एस्ट्रोनॉट्स अपना वोट डालते हैं। इसके लिए सैटेलाइट के माध्यम से वोटिंग बैलेट स्पेस स्टेशन भेजे जाते हैं, और फिर एस्ट्रोनॉट्स उस पर अपना वोट डालते हैं। इसके बाद बैलेट को वापस पृथ्वी पर भेज दिया जाता है। नासा ने अपने एस्ट्रोनॉट्स के लिए एक खास प्रणाली बनाई है, जिससे वे अंतरिक्ष में रहते हुए भी चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए एस्ट्रोनॉट्स को पहले ही मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।
अंतरिक्ष में फंसे 4 एस्ट्रोनॉट्स
अभी ISS पर चार अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स मौजूद हैं, जिनमें सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, डॉन पेटिट, और निक हेग शामिल हैं। ये सभी एस्ट्रोनॉट्स इस समय अंतरिक्ष में हैं, और चुनाव में अपनी हिस्सेदारी के लिए तैयार हैं। सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से वोटिंग करने को एक अनोखा अनुभव बताया। उन्होंने इसे अपनी नागरिक जिम्मेदारी मानते हुए कहा कि वह इस अवसर का पूरा फायदा उठाना चाहती हैं। सुनीता ने पहले ही सितंबर में अपनी इच्छा जताई थी कि वह अंतरिक्ष से मतदान करना चाहती हैं, और इसके लिए वह काफी उत्साहित हैं।
इस तरह, सुनीता और अन्य एस्ट्रोनॉट्स के लिए मतदान का यह तरीका न सिर्फ उनकी नागरिक जिम्मेदारी को निभाने का तरीका है, बल्कि यह अंतरिक्ष में रहते हुए लोकतंत्र में हिस्सा लेने का एक अनोखा अवसर भी है।