कभी पत्नी से बात करने के लिए नहीं थे पैसे, अब रोज का कमाते 3.6 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: चेन्‍नई के छोटे से घर में रहने वाला सुंदर पिचाई आज दुनिया की सबसे बड़ी इंनटरनेट कंपनी गूगल के सी.ई.ओ. हैं। उन्होंने 12 जुलाई को अपना 44वां बर्थडे मनाया है। वह10 अगस्त, 2015 से गूगल के सी.ई.ओ. के तौर पर चुने गए थे। इस मुकाम तक पहुंचने वाले सुंदई पिचाई पहले भारतीय और तकनीकी दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं। PunjabKesari
1 दिन में कमाते हैं 3.6 करोड़ रुपए 
सुंदई पिचई की सैलरी सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे। जानकारी मुताबिक सुंदर पिचाई को पिछले साल 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 अरब रुपए की सैलेरी दी गई थी। उन्हें 2016 में 198.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 अरब रुपए स्टॉक अवॉर्ड के तौर पर दिए गए। ये 2015 के स्टॉक अवॉर्ड 99.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 6.5 अरब रुपए की तुलना में दोगुनी है। ये आंकड़े एक साल के हैं। यदि इन्हें महीने और दिन में बांटा जाए, तो पिचाई 1 महीने में 108 करोड़ रुपए और 1 दिन में 3.6 करोड़ रुपए कमाते हैं। 
PunjabKesari
पैसों की कमी के कारण नहीं होती थी पत्नी से बात 
सुंदर पिचाई का पूरा नाम सुंदरराजन पिचाई है। सुंदर जब छोटे थे तो इनके परिवार के पास टी.वी. तक नहीं था और यहां तक कि एक स्कूटर लेने के लिए भी उनके पिता को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। एक समय ऐसा था कि जब वो अमेरिका में पढ़ाई कर रह़़े थे उस दौरान भारत में बैठी उनकी पत्नी से फोन पर बात करने के लिए पैसे तक नहीं थे, जिस कारण उनकी कई दिनों तक बात नहीं होती थी।PunjabKesari
क्रिकेट खेलना पंसद करते हैं पिचाई 
फुटबॉल और चेस के साथ-साथ उन्हें क्रिकेट खेलना भी बहुत पसंद है। वो अपने स्कूल में क्रिकेट टीम के चैंपियन हुआ करते थे। सुंदर पिचाई मीठा खाना बिल्कुल पसंद नहीं करते।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News