कोरोना का कहरः सुप्रीम कोर्ट में 14 की बजाय 10 मई से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश को 10 मई से ही लागू करने का निर्णय लिया है। सीजेआई एनवी रमन्ना ने कोविड मामलों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए गर्मियों की छुट्टियों में बदलाव किया है।

बता दें कि शनिवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 27 हजार से अधिक मामले सामने आए और 375 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, देशभर से एक दिन में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को एक दिन में देशभर से कोरोना के रिकॉर्ड 4 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 32 लाख के पार हो गई है। कोरोना से अब तक देशभर में 2 लाख से अधिक मौत हो चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News