Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों की तारीखें आई सामने, इन राज्यों में घोषित हुई समर वेकेशन की डेट
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 07:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मी का मौसम आते ही बच्चों और अभिभावकों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि स्कूलों की छुट्टियां कब से शुरू होंगी। देश के कुछ राज्यों में तो समर वेकेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अब भी लोग बेसब्री से इस जानकारी का इंतजार कर रहे थे। अब इसका जवाब मिल चुका है। आइए जानते हैं कहां-कहां कब से लगेंगी छुट्टियां और इस बार क्या है खास...
यूपी में कब से लगेंगी गर्मी की छुट्टियां?
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने 2024 के आखिर में ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी थी जिसमें गर्मी की छुट्टियों की तारीख भी शामिल थी।
-
इस लिस्ट के अनुसार 18 मई 2025 से सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल बंद हो सकते हैं।
-
छुट्टियां 15 जून 2025 तक चलेंगी।
-
यानी कि बच्चों को कुल 28 दिन की गर्मियों की छुट्टी मिलेगी।
-
अगर तापमान और बढ़ा तो छुट्टियों की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
इस बार समर कैंप भी लगाए जाएंगे
इस बार गर्मी की छुट्टियों में सिर्फ मस्ती नहीं, बल्कि कुछ नया सीखने का भी मौका मिलेगा।
-
यूपी सरकार की पहल पर परिषदीय स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 मार्च को इस संबंध में आदेश दिया था।
-
20 मई से 15 जून के बीच ये समर कैंप कुछ चुनिंदा स्कूलों में लगाए जाएंगे।
-
इसमें बच्चों को खेलों के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों जैसे ड्राइंग, म्यूजिक, योग, कहानी लेखन आदि से भी जोड़ा जाएगा।
अन्य राज्यों में कब से शुरू होंगी छुट्टियां?
मध्य प्रदेश
-
1 मई से 15 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।
-
इस बार कुल 46 दिन की लंबी छुट्टी मिलेगी।
पश्चिम बंगाल
-
यहां 30 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।
-
गर्मी और लू की आशंका को देखते हुए स्कूल जल्दी बंद किए जा रहे हैं।
गर्मी से निपटने के लिए सरकार की सलाह
देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। ऐसे में सरकार की ओर से सभी स्कूलों और अभिभावकों को यह सलाह दी गई है कि:
-
बच्चों को धूप में खेलने से बचाएं
-
हल्के और सूती कपड़े पहनाएं
-
बच्चों को अधिक पानी और नींबू पानी पिलाएं
-
गर्मी में स्कूल टाइम बदला जा सकता है ताकि दोपहर की लू से बचा जा सके
अभिभावकों के लिए प्लानिंग का समय
अब जबकि तारीखें तय हो गई हैं तो पैरेंट्स के पास समर वेकेशन की प्लानिंग करने का अच्छा मौका है।
-
बच्चे जहां मौज-मस्ती के लिए तैयार हैं
-
वहीं माता-पिता घूमने-फिरने या रिश्तेदारों से मिलने की योजना बना सकते हैं
-
समर कैंप का फायदा उठाकर बच्चे कुछ नया सीखने का भी अनुभव ले सकते हैं