बजट सत्र : सुचारू संचालन के लिए सुमित्रा महाजन ने विभिन्न दलों का सहयोग मांगा

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 12:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न दलों से सहयोग मांगा है। सुमित्रा ने विभिन्न दलों के नेताओं के लिए आयोजित रात्रि भोजन के दौरान यह अपील की। संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। संसद भवन की लाइब्रेरी में आयोजित रात्रि भोज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विभिन्न दलों के नेता रात्रि भोज में सम्मिलित हुए। रात्रि भोज के बाद सुमित्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि संसद का बजट सत्र सुचारू रूप से चलेगा।

विभिन्न दलों के नेताओं ने सदन के सुचारू संचालन के लिए आश्वासन दिया है।’’ उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के प्रथम भाग में आठ बैठकें होंगी जिसमें 36 घंटे में से 19 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट 2018-19 के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। नौ फरवरी तक संसद चलने के बाद अवकाश हो जाएगा और फिर पांच मार्च से 16 अप्रैल तक संसद चलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News