बजट 2019: संसद सत्र से पहले सुमित्रा महाजन और नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 06:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले अलग-अलग सर्वदलीय बैठकें बुलाई हैं। उन्‍होंने लोकसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के सहयोग के सिलसिले में यह बैठक बुलाई है। 
PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि महाजन ने 30 जनवरी को ऐसी बैठक बुलाई है, वहीं नायडू ने 31 जनवरी की सुबह उच्च सदन में सभी दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।  यह बजट सत्र आगामी आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा राजग सरकार का अंतिम संसद सत्र होगा।     

PunjabKesari
 नायडू और महाजन ने इस सत्र में दोनों सदनों में कामकाज सुगमता से चलाने के उद्देश्य से बैठकें बुलाई हैं। इन बैठकों के अलावा सरकार भी 30 जनवरी को दोनों सदनों के सभी दलों के नेताओं की ऐसी ही बैठक बुला सकती है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत कर सकते हैं। अंतरिम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा और सत्र 13 फरवरी तक चलेगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News