फिल्म दंगल में आमिर खान की छोटी बेटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  फिल्म दंगल में आमिर खान की छोटी बेटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन की शोकिंग खबर सामने आई है।  वह केवल 19 साल की थी. उनकी मौत की वजह उनकी पूरी बॉडी में फ्लूड जमा होना बताया जा रहा है।

कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था और इस बीच इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उसका उन पर साइड इफेक्ट हो गया और पूपरे  शरीर में फ्लूजड जमा होने लगा.

फरीदाबाद में जन्मी सुहानी, 2016 में एक पहलवान के जीवन पर बनी फिल्म ‘दंगल’ का प्रमुख चेहरा थीं जो अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती में दक्ष बनाता है। फिल्म में जायरा वसीम ने गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई थी जबकि सुहानी बबीता फोगाट के बचपन के किरदार में नजर आई थीं। उनके पिता पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका में आमिर खान थे।

सुहानी को श्रद्धांजलि देते हुए आमिर खान प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा ‘‘हमारी सुहानी के निधन की खबर सुन कर बेहद दुख हुआ। उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। बेहद प्रतिभावान लड़की, एक बेहतरीन टीम प्लेयर… सुहानी के बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’’

फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने भी सुहानी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘सुहानी के निधन की खबर स्तब्ध कर देने और दिल तोड़ने वाली है। वह बहुत खुशमिजाज थी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’

फरीदाबाद के सेक्टर 17 में अपने पिता पुनीत भटनागर व मां पूजा भटनागर के साथ रह रहीं सुहानी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी। परिवार के करीबियों के अनुसार सुहानी फिलहाल स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने बताया कि सुहानी का अंतिम संस्कार सेक्टर 15 ए के सामने अजरौंदा गांव के शमशान घाट में होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News