दुबई में भारतीय ने अपने पूर्व शिक्षण संस्थान को दिए 1.20 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 12:45 PM (IST)

दुबईः दुबई में रहने वाले एक भारतीय व्यवसायी सुधाकर आर. राव ने अपने पूर्व शिक्षण संस्थान NIT वारंगल को 1,40,756 डॉलर (करीब 1.20 करोड़ रुपए) का दान दिया है। अत्याधुनिक इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना में मदद के मकसद से यह दान दिया गया है।

 

गल्फ न्यूज के अनुसार, जेमिनी ग्रुप के संस्थापक व अध्यक्ष राव ने हाल ही में एनआईटी वारंगल के डायमंड जुबली समारोह में यह चंदा दिया। तमिलनाडु के मूल निवासी, राव संस्थान के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने 1977-82 के बैच में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री हासिल की थी।

 

सुधाकर राव ने कहा, मुझे विश्वास है कि नवीन सोच और तकनीकी जानकारियों के मामले में एनआईटी वारंगल में काफी प्रतिभाएं व कौशल मौजूद हैं। चुनौती सार्थक, वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए इस क्षमता को उपयोग में लाने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News