J&K: बांदीपोरा सैन्य शिविर में लोडेड गन से अचानक चली गोली, एक जवान की मौत, दूसरा घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 07:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिला के एक सैन्य शिविर में रविवार को एक्सीडेंटल फायरिंग हुई है। सेना के जवान से गलती से लोडेड बंदूक से गोली चल गई। गोली लगने के साथी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अन्य जवान के घायल हो गया है। जिस जवान की बंदूक से गोली चली है, उसे हिरासत में ले लिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 
PunjabKesari
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 'बांदीपोरा जिला के एक सैन्य शिविर में रविवार को कथित तौर पर ‘दुर्घटनावश गोली चलने से' एक सैनिक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी सैनिक को हिरासत में ले लिया गया है। आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।'
PunjabKesari
पांच दिन से जारी है सर्च ऑपरेशन 
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में व्यापक आतंकवाद विरोधी अभियान रविवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। घने जंगल के कारण अनंतनाग में गाडोल कोकेरनाग का ऑपरेशन बलों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। सेना आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए ड्रोन और उच्च क्षमता वाले बमों का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी आतंकी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों ने कहा, ‘‘यह क्षेत्र असाधारण रूप से सीमित है, जहां एक तरफ घने जंगल हैं और दूसरी तरफ खड़ी खाई है।'' सुरक्षा बलों ने गडोल कोकेरनाग में एक सख्त बहु-स्तरीय घेरा डाला हुआ है।
PunjabKesari
तीन जवान हुए थे शहीद 
शनिवार को एक ड्रोन फुटेज में बल की कारर्वाई में एक संदिग्ध ठिकाने को नष्ट होते दिखाया गया। फुटेज के एक अन्य हिस्से में एक आतंकवादी को एक ठिकाने पर गोले लगने के बाद छिपने के लिए भागते हुए दिखाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इलाका कठिन और चुनौतीपूर्ण होने के कारण ऑपरेशन में समय लग रहा है तथा सुरक्षा बल अतिरिक्त सावधानी बरत रहे है। सुरक्षा बलों का यह अभियान दो सम्मानित सेना अधिकारियों, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उनके कंपनी कमांडर, मेजर आशीष धोंचक, और पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजामिल भट के बुधवार को एक ऑपरेशन में शहीद होने के बाद से चल रहा है। सेनाएं आतंकवादियों को मार गिराने के लिए यूएवी का इस्तेमाल कर रही हैं और मोटरर दाग रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News