गब्बर कहां हो तुम? जब महाकुंभ में अचानक Viral हुआ अनाउंसमेंट! सोशल मीडिया पर छाई हंसी की लहर

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क। प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं। इतने बड़े मेले में कई लोग अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं। ऐसे ही बिछड़े हुए लोगों की तलाश के लिए अनाउंसमेंट किए जाते हैं लेकिन महाकुंभ में एक अनाउंसमेंट ऐसा वायरल हुआ जो लोगों के लिए हंसी का कारण बन गया।

गब्बर के नाम का अनाउंसमेंट

वायरल वीडियो में एक महिला लाउडस्पीकर पर किसी गब्बर नाम के शख्स को बुलाती हुई कहती है "मैं टावर के पास खड़ी हूं, मुझे आकर ले जाओ।" यह सुनते ही आसपास के लोग और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले की हंसी छूट जाती है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यह मजाक का विषय बन गया।

➤ एक यूजर ने लिखा: "गब्बर भैया, स्नान में व्यस्त हैं।"
➤ दूसरे ने मजाक में कहा: "ओ भाईसाब! गब्बरवा बिछड़ गया।"
➤ किसी ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को टैग कर मजाकिया अंदाज में लिखा, "सर आपको कोई बुला रहा है।"

 

<

p style="text-align:justify"> 

 

 

महाकुंभ में लोगों की भीड़

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। मेले के दौरान करीब 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।

 

यह भी पढ़ें: पढ़ाई के साथ Strawberry की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहे सारण के Kunal, दिखाया रोजगार का नया रास्ता

 

खास तकनीक से खोए लोगों की खोज

महाकुंभ में इतने बड़े जनसमूह के बीच खो जाने वाले लोगों को ढूंढने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

➤ अनाउंसमेंट सिस्टम: खोए हुए लोग लाउडस्पीकर से बुलाए जाते हैं।
➤ टेक्नोलॉजी का उपयोग: परिवार के लोग निन्जा टेक्नीक जैसी ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था और मनोरंजन दोनों देखने को मिल रहे हैं। यह गब्बर नाम का अनाउंसमेंट भले ही मजेदार हो, लेकिन इसने मेले की ओर लोगों का ध्यान और बढ़ा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News