मोदी राज में संभव हुआ महाकुंभ का भव्य आयोजन, विदेशी मीडिया ने जमकर बांधे तारीफों के पुल ! छप रहीं ये सुर्खियां
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 06:01 PM (IST)
International Desk: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। यह ऐतिहासिक आयोजन करीब डेढ़ महीने तक चलेगा और इसमें 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में महाकुंभ की विशालता और भव्यता ने न केवल देश में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पूरी दुनिया महाकुंभ मेले के कुक्षल प्रबंधन का श्रेय मोदी और योगी सरकार को दे रही है। पाकिस्तान, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और कतर समेत कई देशों के मीडिया में महाकुंभ की कवरेज प्रमुखता से की जा रही है। गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम पर आस्था की डुबकी लगाने दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ यह आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा।
पाकिस्तानी मीडिया की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है, "दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है, जिसमें करोड़ों भक्त संगम तट पर डुबकी लगाकर पवित्रता की अनुभूति करेंगे। यह आयोजन हिंदू एकता और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।"
डॉन अखबार ने लिखा, "यह महाकुंभ ऐतिहासिक है क्योंकि ऐसा आयोजन 144 साल बाद हो रहा है। यह मेला भारत की हिंदू राष्ट्रवादी सरकार के लिए भी अपनी छवि मजबूत करने का अवसर है।"
अमेरिकी मीडिया की कवरेज
CNN ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, जो अमेरिका और कनाडा की संयुक्त आबादी के बराबर है। यह आयोजन भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की महत्ता को प्रदर्शित करता है।" ABC न्यूज ने महाकुंभ को "मानवता का सबसे बड़ा जमावड़ा" बताते हुए नागा साधुओं और उनकी परंपराओं का विशेष उल्लेख किया है।
ब्रिटेन और रूस का रुख
रॉयटर्स और द गार्डियन जैसे ब्रिटिश मीडिया ने महाकुंभ के भव्य दृश्यों और श्रद्धालुओं की भावनाओं पर केंद्रित रिपोर्ट प्रकाशित की हैं। रूस के आरटी वर्ल्ड ने इसे "मानवता का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्सव" बताते हुए आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की।
UAE और कतर का दृष्टिकोण
खलीज टाइम्स और गल्फ न्यूज ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं, टेंट सिटी और सुरक्षा उपायों पर विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है। अल जजीरा ने इसे "भारत की आस्था और संस्कृति का भव्य उत्सव" बताते हुए टेंट सिटी और एआई-युक्त सुरक्षा उपायों की प्रशंसा की।
भव्यता के पीछे का प्रबंधन
महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 150,000 टेंट, 11 अस्पताल और 3,000 रसोई की व्यवस्था की है। 50,000 सुरक्षाकर्मी और 2,500 एआई-चालित कैमरे भीड़ प्रबंधन में तैनात किए गए हैं। साथ ही, भारतीय रेलवे ने 98 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक शक्ति और प्रबंधन क्षमता का प्रतीक है। दुनियाभर के मीडिया में इस आयोजन की कवरेज यह दर्शाती है कि महाकुंभ न केवल आस्था का पर्व है, बल्कि भारत की वैश्विक पहचान का प्रतीक भी है।