द्वारका: अचानक ही पब्लिक पार्क में एंट्री पर लगा दी फीस, भड़के लोगों ने किया विरोध

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क. दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के एक पार्क में प्रवेश शुल्क लगाए जाने के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी इस फैसले से नाराज थे और उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह पार्क पहले सभी के लिए निःशुल्क था, तो अब इसके प्रवेश पर शुल्क क्यों लिया जा रहा है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "यह पार्क जनता का है, तो हमें इसे इस्तेमाल करने के लिए क्यों पैसे देने पड़ेंगे? पहले यह पार्क सभी के लिए खुला था, लेकिन अब अचानक हमें प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है, जो बिल्कुल अनुचित है।"

डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रदर्शनकारियों ने पार्क में लगाए गए प्रवेश शुल्क को हटाने की मांग की और डीडीए के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'नीऑन ग्रीन' रंग की कमीज पहनी हुई थी।

द्वारका के एक अन्य निवासी ने कहा, "हम रोजाना यहां कसरत करने आते हैं, लेकिन अब हर दिन शुल्क देना सही नहीं है। हम यहां दौड़ने, ताजगी महसूस करने और प्रकृति में समय बिताने आते थे, लेकिन अब इसके लिए भी हमसे पैसे मांगे जा रहे हैं।"

कुछ निवासियों का कहना है कि डीडीए ने पिछले बृहस्पतिवार को पार्क में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया था और अगले ही दिन अचानक पार्क में प्रवेश शुल्क लागू कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News