सुब्रह्मण्यम स्वामी का जेटली पर आरोप, बोले-एक सोने के बिस्कुट के लिए छोड़ा नीरव मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी व भगोड़े हीरा करोबारी के प्रत्यर्पण को लेकर भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने वित्त मंत्रालय तथा अरुण जेटली पर निशाना साधा है। स्वामी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मोदी सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर काफी मेहनत की लेकिन वित्त मंत्रालय की वजह से उसे पकड़ने में देरी हुई। स्वामी ने कहा कि सोने का एक बिस्कुट मिलने पर वित्त मंत्रालय ने नीरव मोदी को हाथ से जाने दिया।

उन्होंने कहा कि अगर वित्त मंत्रालय सचेत रहता तो नीरव मोदी कभी भी देश छोड़कर नहीं भाग सकता था। स्वामी ने कहा कि इस चूक के लिए वित्त मंत्रालय से जुड़े लोग जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि हाल ही में खबर मिली थी कि नीरव मोदी ब्रिटेन में है। वहीं लंदन की एक अदालत ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन के एक मामले में नीरव को प्रत्यर्पित करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध के जवाब में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News