गुरुजी की शर्मनाक करतूत! पहले स्टूडेंट्स को सरकारी टैबलेट पर दिखाए अश्लील वीडियो, फिर की छेड़छाड़, पुलिस जांच में जुट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने शिक्षा के पवित्र पेशे को शर्मसार कर दिया है। बच्चों के भविष्य को संवारने वाले शिक्षक पर ही छात्राओं ने बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। छात्राओं के अनुसार हेडमास्टर उन्हें सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट पर अश्लील वीडियो दिखाते थे और उनके साथ छेड़छाड़ भी करते थे।
ये भी पढ़ें- DA Hike: इन सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, 21.13% तय हुआ महंगाई भत्ता
छात्राओं का आरोप और परिजनों का गुस्सा
यह घटना मंझनपुर कोतवाली के विकास खंड सरसावा के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। यहां के हेडमास्टर नंदलाल सिंह पर आरोप है कि वह लंबे समय से छात्राओं को सरकारी टैबलेट पर आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहे थे। इतना ही नहीं, छात्राओं ने आरोप लगाया है कि वह उनके प्राइवेट पार्ट्स को भी छूते थे। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो नंदलाल सिंह ने उनके साथ मारपीट भी की। छात्राओं ने जब अपने परिजनों को इस बारे में बताया, तो उनका गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने आरोपी हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat Scheme: लाखों मरीजों को बड़ा झटका! आयुष्मान भारत योजना से दूर हो रहे हैं प्राइवेट अस्पताल, जानें वजह
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस घटना के बाद, परिजनों ने मंझनपुर कोतवाली में हेडमास्टर नंदलाल सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सदर डीएसपी शिवांक सिंह ने बताया कि, "विकासखंड सरसावा के हेडमास्टर पर टैबलेट पर अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।"