पंजाब में पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप में रिकॉर्ड बढ़ोतरी: 3 साल में 6.78 लाख स्टूडेंट्स को फायदा
punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 07:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा क्रांति के तहत राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से हो रहे काम का सीधा फायदा अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स को मिल रहा है। इस साल पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत फायदा पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मान सरकार काबिल बच्चों को हायर एजुकेशन देने के लिए कमिटेड है और इसी वजह से स्कॉलरशिप का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।
सरकारी डेटा के मुताबिक, 2021 के आखिर तक जहां 76,842 स्टूडेंट्स इस स्कीम के फायदे उठा रहे थे, वहीं 2024-25 के डेटा के मुताबिक यह संख्या बढ़कर 2,37,456 हो गई है, जो करीब 35% की बढ़ोतरी दिखाती है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की लीडरशिप में तीन साल से ज्यादा समय में कुल 6 लाख 78 हजार स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जा चुकी है। यह पिछले पांच साल के 3 लाख 71 हजार फायदे से करीब 3 लाख ज्यादा है। पंजाब सरकार ने 2025-26 तक इस स्कीम के तहत 2 लाख 70 हज़ार स्टूडेंट्स को बेनिफिशियरी बनाने का टारगेट रखा है, जिससे राज्य में एजुकेशन सेक्टर के और मज़बूत होने की उम्मीद है।
