UPSC के नतीजों में छाए आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स, टॉप-10 में बनाई जगह
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 02:34 PM (IST)

श्रीनगर: केंद्र शाति प्रदेश जम्मू-कश्मीर के आठ उम्मीदवारों ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। UPSC ने मंगलवार को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया।
UPSC की परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों से कुल 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है इनमें से शीर्ष चार स्थानों पर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से वसीम अहमद भट और पुुंछ से प्रसंजीत कौर ने क्रमश: सातवां और 11वां स्थान हासिल किया है।
UPSC क्वालीफाई करने वाले केन्द्रशासित प्रदेश के अन्य उम्मीदवारों में नितिन सिंह ने 32, नावेद अशन भट ने 82, मनन भट ने 231, इरफान चौधरी ने 476 और निवरंशु हंस ने 811 रैंक हासिल किया है।