छात्र ने CM शिवराज से पूछा ऐसा सवाल, कि जवाब देना मुश्किल हो गया

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 07:38 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया एक सवाल चर्चा की विषय बना हुआ है। एक कार्यक्रम में एक छात्र ने शिवराज सिंह चौहान से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसका जवाब देने में सीएम झिझक गए। दरअसल सीएम शिवराज ने दसवीं और बारहवीं में 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए हम छू लेंगे आसमां योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान उस स्कूल में छात्रों को सीख देने पहुंचे जिस स्कूल से कभी उन्होंने खुद शिक्षा हासिल की थी। लेकिन इस दौरान एक छात्र ने ऐसा सवाल पूछा डाला कि सीएम शिवराज सिंह चौहान असहज नजर आए। ऐसा तब हुआ जब सीएम स्कूल में आयोजित ‘हम छूं लेंगे आसमां’ कार्यक्रम के दौरान बच्चों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

छात्र ने सीएम से सवाल पूछा कि, ‘मामा पढ़ाई में जाति मत देखिए, इससे जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है, हमें लैपटॉप नहीं मिल रहा है.’ छात्र का सवाल सुनकर मुख्यमंत्री कुछ सेकंड शांत रहे थोड़ा सोचकर छात्र को समझाते हुए जवाब दिया कि सालों तक जो लोग पीछे रह गए, जिन्हें हमारे साथ की जरुरत है, ऐसे में अगर उन्हें कुछ दिया जा रहा तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News