अजीब चोरी की वारदात: फाड़े कपड़े और डॉक्यूमेंट्स, दीवारों पर लिपस्टिक से मकान मालिक को गालियाँ लिखीं
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 11:06 AM (IST)
नेशनल डेस्क: एमपी के ग्वालियर में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित मकान मालिक का कहना है कि यह केवल चोरी नहीं, बल्कि किसी ने जानबूझकर दुश्मनी का बदला लिया है। फरियादी ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने से लेकर उच्च अधिकारियों तक की है। पुलिस ने इस मामले में जांच का आशवासन दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के महेश माहौर अपने परिवारवालों के साथ हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गए थे। जब वह घर वापिस आए तो वहां के हालत देखकर हैरान रह गए। घर के अंदर जाते पूरा सामान बिखरा पड़ा था। घर में फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे। साथ ही दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां लिखी गई थीं।
यह सब देखकर पहले तो मकान मालिक को कुछ समझ में नहीं आया। लेकिन जब उन्होंने फटे हुए दस्तावेज़ और कपड़ों पर ध्यान दिया, तो पता चला कि ये उनके बच्चों के कपड़े थे, जिन्हें चोरों ने पूरी तरह से फाड़कर फेंक दिया था। इसके अलावा, दस्तावेज़ भी उनकी बच्चों की पढ़ाई से संबंधित थे, जिन्हें चोरों ने पूरी तरह से फाड़कर नष्ट कर दिया था।
दूसरी ओर किचन का सामान भी बिखरा पड़ा था, हालांकि सामान को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया गया लेकिन राशन में बजरी व रेत जैसी चीज भी मिला हुई थीं। इस घटना को लेकर महेश माहौर का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है, किसी ने दुश्मनी निकाली है।