कनाडा में मकान मालिक ने भारतीय छात्र की चाकू मारकर ली जान, पंजाब का रहने वाला था मृतक

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 12:23 PM (IST)

International Desk: कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) प्रांत के सार्निया शहर में 1 दिसंबर को 22 वर्षीय भारतीय छात्र (Indian student) गुरासीस  सिंह (Gurasis Singh)  की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गुरासिस भारत के नागरिक थे और लैंबटन कॉलेज में बिजनेस की पढ़ाई कर रहे थे। यह घटना उनके निवास स्थान पर हुई, जहां वे और आरोपी एक ही घर में किराए पर रहते थे। सार्निया पुलिस को 1 दिसंबर की सुबह एक कॉल मिली, जिसमें चाकूबाजी की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां गुरासिस सिंह को मृत पाया। मौके से 36 वर्षीय क्रॉसली हंटर को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब गुरीसिस और हंटर किचन में मौजूद थे। दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि हंटर ने चाकू से गुरीसिस पर कई बार हमला किया। गुरसिस की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी क्रॉसली हंटर पर  सेकंड डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इसे एक "जटिल मामला" बताते हुए कहा है कि घटना की जांच अभी जारी है। पुलिस प्रमुख डेरेक डेविस ने कहा, "यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्या के पीछे क्या कारण या मकसद था। फिलहाल, इस घटना को नस्लीय रूप से प्रेरित नहीं माना जा रहा।"  


 
गुरासिस सिंह की मौत पर लैंबटन कॉलेज ने गहरा शोक व्यक्त किया। कॉलेज ने कहा, "छात्र हमारे कॉलेज का केंद्र हैं, और एक छात्र की इस तरह की दुखद मौत से हम गहरे दुखी हैं। हम गुरसिस के परिवार के संपर्क में हैं और अंतिम संस्कार व उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने में हर संभव सहायता कर रहे हैं।"  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News