राहुल बोले- अजब है PM मोदी की रोजगार नीति, नाले में पाइप लगाओ और पकौड़े बनाओ

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 03:40 PM (IST)

बेंगलुरुः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के बीदर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि यह पीएम मोदी की  रोजगार की रणनीति है कि नाले में पाइप लगाकर गैस निकालो और पकौड़े बनाओ। दरअसल राहुल ने यह तंज पीएम मोदी की उस कहानी पर किया है जो उन्होंने कुछ दिन पहले विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान सुनाई थी। राहुल ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि करोड़ों नौकरियां देने का वादा करने वाले मोदी अब नाले में पाइप लगा गैस बनाकर पकौड़े और चाय बनाने की सलाह दे रहे हैं।
PunjabKesari
सरकार अब नौजवानों को पकौड़े बनाने के लिए गैस भी नहीं देगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को राफेल पर बहस करने की चुनौती भी दी। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को पीएम मोदी ने वर्ल्ड बायोफ्यूल डे पर एक किसान और चायवाले का किस्सा कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक शख्स नाले के पास चाय का ठेला लगाता था। उसे पता चला कि नाले से गैस निकलती है तो उसने एक छोटे से बर्तन को उल्टा करके नाले पर रख दिया और गटर में एक पाइप डाल दी और दूसरा हिस्सा अपने ठेले तक ले गया और उसी गैस से वो चाय बना लेता था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News