Zomato में चल रहा अजब ही घोटाला! यूजर ने दी जानकारी...तो CEO ने दिया यह जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जोमैटो (Zomato) के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने फूड डिलीवरी घर तक पहुंचाने वाले ऐप के एक यूजर को कहा कि ऐप में खामियों की उन्हें जानकारी है और वे उन्हें ठीक करने पर काम कर रहे हैं। यूजर ने उन्हें रोजगार संबंधी सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर ऐप के माध्यम से किए जा रहे घोटाले से अवगत कराया था। उद्यमी विनय सती ने कहा कि यह सुनकर उनके रोंगटे खड़े हो रहे हैं कि ‘जोमैटो के साथ घोटाला हो रहा है।'

 

सती ने कहा कि उन्होंने जोमैटो के माध्यम से बर्गर किंग का बर्गर मंगाया और उसका ऑनलाइन भुगतान कर दिया लेकिन 30-40 मिनट बाद बर्गर लेकर आए कर्मी ने उसे अगली बार ऑनलाइन भुगतान नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इसका कारण पूछने पर उसने सती को बताया कि 700-800 रुपए के सामान के लिए नकद भुगतान में सिर्फ 200 रुपए देकर देने होंगे।

 

सती के अनुसार, जोमैटो कर्मी ने कहा, ‘‘मैं इसे जोमैटो को बताऊंगा कि आपने खाना नहीं लिया लेकिन आपका मांगा हुआ खाना आपको दे दूंगा। आप बस मुझे 200 रुपए, 300 रुपए दे देना या एक हजार रुपए के खाने के मजे लेना।'' लिंक्डइन पर सती ने कहा, ‘‘दीपिंदर गोयल जी, अब आप यह मत कहना कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं पता।'' गोयल ने सती को जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं इससे अवगत हूं। और इन खामियों को दूर करने के लिए काम कर रहा हूं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News